Bihar

ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो की मौत

बेतिया, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) बेतिया पुलिस जिला के भंगहा थाना क्षेत्र स्थित गरदेही गांव के पास सड़क पर धान लदे ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक अबोध बच्ची और एक महिला की मौत हो गयी है।घटना बुधवार की सुबह है।

जानकारी के अनुसार नगरदेही गांव निवासी चंदप्रकाश पासवान की छह वर्षीय बेटी आरती कुमारी और हरिशंकर प्रसाद की पत्नी निर्मला देवी सड़क पर टहल रहे थे।उसी दौरान भंगहा से धान लदे ट्रैक्टर ट्रॉली इनरवा के तरफ आ रहा था।उसी दौरान नगरदेही गांव से सटे इंडो नेपाल बार्डर सड़क पर टहल रही एक बच्ची और एक महिला को अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने ठोकर मार दी।

आसपास टहल रहे लाेगाें ने घायल हालात में दोनों को इनरवा बजार एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले गये।जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए बेतिया ले जाने को कहा गया। परिजन ने इलाज के लिए दाेनाें काे बेतिया ले गये लेकिन बेतिया पहुंचते पहुंचते दोनों ने दम तोड़ दिया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटना में शामिल धान लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने पास रखा है।

भंगहा थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चालक सेढ़वा निवासी मुकेश कुमार को थाना लाया गया है।जबकि ग्रामीणों के कब्जे में धान लदे ट्रैक्टर ट्रॉली के पास पुलिस कैंप कर रही है।मृतक बच्ची आरती कुमारी और मृतका निर्मला देवी के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top