

मुरादाबाद, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । किसानों की जमीन लूटने की तैयारी चल रही है। गन्ने का उचित भाव नहीं मिल रहा, एमएसपी कानून की मांग अब भी अधूरी है। किसानों की फसलों के दाम तय करने की बजाय उन्हें मुकदमों में फंसाने का काम किया जा रहा है। यह बातें बुधवार को मुरादाबाद में सिविल लाइन स्थित आंबेडकर पार्क में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कही। भारतीय किसान यूनियन की मुरादाबाद में हुई महापंचायत में राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल और रामपुर के पदाधिकारी व हजारों की संख्या में किसान जुटे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।
महापंचायत में राकेश टिकैत ने केंद्र और राज्य सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार उद्योगपतियों के इशारे पर चल रही है, जिससे किसानों और आम जनता की परेशानियां बढ़ रही हैं। उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे को भी गंभीर बताया और कहा कि लगातार युवा बेरोजगार हो रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने आगे कहा कि जब तक एमएसपी कानून नहीं बनेगा और किसानों की फसलों के दाम सुनिश्चित नहीं होंगे, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
भाकियू प्रवक्ता ने कहा कि सरकार किसानों की जमीन के पीछे पड़ी है। किसानों के प्रति सरकार की नीति बहुत खतरनाक है, उससे बचकर रहना होगा। सरकार चाहती है कि किसान को खेती में नुकसान हो और वह अपनी खेती बेचें। राकेश टिकैत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के मुद्दे का समर्थन किया। कहा कि वोट चोरी तो 2013 से ही शुरू हो गई थी। पांच साल पहले ही उन्होंने कह दिया था कि सबसे पहले बिहार में वोट चोरी हुई थी। फिर यूपी और पूरे देश में वोट की चोरी हुई है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
