धुबड़ी (असम), 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । धुबड़ी जिलांतर्गत गौरीपुर में नकली सोने के साथ दो शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरीपुर पुलिस ने आज बताया है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गये अभियान के दौरान मालती खामार क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 17 से दो साबून के टुकड़ों के समान नकली सोने के साथ दो लोगों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार किए गए दोनों ठग की पहचान डांगीर चर गांव के काशेम अली और माजेरचर गांव के सिद्दिक खान के रूप में हुई है। पुलिस ने जब्त किए गए नकली सोने का वजन लगभग 750 ग्राम बताया है। पूछताछ में दोनों ने बताया है कि किसी को नकली सोना बेचने के लिए जा रहे थे। दोनों ठग एक बाइक (एएस-17आर-6137) पर सवार होकर गोलकगंज की ओर जाते समय पुलिस द्वारा पकड़े गए।
उल्लेखनीय है कि, घटना से तियामारी गांव की एक महिला जुड़ी हुई है। इसकी जानकारी गिरफ्तार काशेम अली ने पुलिस की पूछताछ में दी। पुलिस ने बताया है कि दोनों से थाने में आगे की पूछताछ की जा रही है।———————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
