Uttar Pradesh

मदर टेरेसा सेवा और मानवता की थीं सच्ची प्रतिमूर्ति: प्रो. प्रमोद यादव

मदर टरेसा की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए शिक्षक और छात्र छात्राएं

जौनपुर,24 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में बुधवार को मदर टेरेसा की प्रतिमा पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्रो. यादव ने कहा कि मदर टेरेसा सेवा और मानवता की सच्ची प्रतिमूर्ति रही हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना उन्हीं के आदर्शों पर चल कर समाज, गांव एवं राष्ट्र को एक उत्कृष्ट दिशा प्रदान कर रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकाें के व्यक्तित्व विकास का एक सशक्त माध्यम है ।इस अवसर पर डॉ. राज बहादुर यादव, समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितम्बर 1969 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मशताब्दी के अवसर पर युवाओं को समाज सेवा से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया था। राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व, सेवा भाव और नेतृत्व क्षमता विकसित करना है। साथ ही, ग्राम्य विकास, स्वच्छता, साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता जैसे क्षेत्रों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना।इस अवसर पर डॉ.अवधेश कुमार मौर्य, डॉ. शशिकांत यादव, विजय मौर्य, प्रभात तिवारी सहित एनएसएस के स्वयंसेवक स्वयंसेविकाएं एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top