Bihar

कटिहार में अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

पुलिस के गिरफ्त में तस्कर

कटिहार, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । जिले के बलिया बेलौन थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक टोटो से कुल 25.875 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान पूरण सिंह पिता अशर्फी सिंह ग्राम बैगना थाना नगर जिला कटिहार के रूप में हुई है।

बलिया बेलौन थानाध्यक्ष बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की खेप लेकर एक व्यक्ति टोटो से बलिया बेलौन थाना क्षेत्र की ओर जा रही है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए वाहन जांच किया गया तो जांच के क्रम में एक टोटो से कुल 25.875 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामद सामानों में 25.875 लीटर विदेशी शराब और एक टोटो शामिल है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और शराब तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए प्रयासरत है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top