
पलवल,24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम पलवल में बुधवार को राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के द्वितीय चरण का शुभारंभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मुख्य अतिथि के रूप में तीन दिवसीय कबड्डी और तीरंदाजी प्रतियोगिताओं का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने तीर चलाकर 70 मीटर तीरंदाजी मुकाबले का आगाज किया तथा खिलाड़ियों से परिचय लिया।
राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में पलवल सहित प्रदेशभर से 1100 से अधिक खिलाड़ी कबड्डी और तीरंदाजी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे हैं।
शुभारंभ अवसर पर खिलाडिय़ों को नशा त्याग कर खेल भावना के साथ मैदान में उतरने का संकल्प भी दिलाया गया। खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। डॉ. वशिष्ठ ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम के मार्गदर्शन में पिछले आठ माह में पलवल में पांचवीं बड़ी खेल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है, जो जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों से हरियाणा खेल हब के रूप में उभर रहा है और इससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर मिल रहा है।
उपायुक्त ने युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “खेल नशे का एंटीडॉट हैं”, जो युवाओं को सही राह दिखाते हैं। उन्होंने सलाह दी कि हर व्यक्ति प्रतिदिन कम से कम एक घंटा शारीरिक गतिविधि के लिए निकाले, ताकि शरीर स्वस्थ और सक्षम बना रहे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, सीटीएम अप्रतिम सिंह, उपनिदेशक खेल राम मेहर, जिला खेल अधिकारी खुशवंत सिंह, खेल राज्य मंत्री के मामा भगवत चंद गौतम, बड़े भाई भूषण गौतम, भाजपा प्रदेश महासचिव दिनेश शर्मा समेत अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में खिलाड़ी
मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
