Haryana

रोहतक में लगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा के लापता होने के पोस्टर

मेन बाजार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे के लापता होने के पोस्टर लगाते पूर्व पार्षद शिवकुमार रंगीला
सांपला बाजार में लगाए गए पोस्टर

पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता शिव कुमार रंगीला ने लगाए पोस्टर, बोले, वोट लेकर रफू चक्कर हुए बाप व बेटा

शहर में जलभराव को लेकर लगाए पोस्टर, कभी हल्के की सुध न लेने का आरोप

रोहतक, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विधानसभा क्षेत्र के गांव सांपला में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनके सांसद बेटे के लापता होने के पोस्टर लगाए गए। पोस्ट में लिखा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री व उनका सांसद बेटा विधानसभा क्षेत्र के गांव की कोई सुध नहीं ले रहे हैं। पिछले दिनों बारिश के चलते शहर की तीन कॉलोनी में जल भराव हुआ था, लेकिन उनकी कोई भी सुनने वाला नहीं है। अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का पता चले तो सांपला की जनता को बताएं।

मेन बाजार की गलियों में लगाए पोस्टर का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जबकि कांग्रेस का कहना कि हाल ही में 6 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने विधानसभा गढ़ी-सांपला-किलाेई समेत कई गांव का दौरा कर जल भराव का जायजा लिया था और अधिकारियों को इस बारे में दिशा निर्देश भी दिए थे। बुधवार सुबह लोगों ने बाजारों में देखा की जगह-जगह पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा के लापता होने के पोस्टर लगे हुए हैं, पोस्टर में लिखा है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहीं पता चले तो सांपला की जनता को अवगत कराए, दोनों लापता है और सांपला के तीन वार्डों में जल भराव की स्थिति है लेकिन कोई भी सुध लेने वाला नहीं है।

जगह-जगह लगे पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बेचैनी फैल गई और आनन फानन में बाजारों में पहुंचे और सभी पोस्टर वहां से हटवाए गए । पोस्टर लगाने वाले पूर्व पार्षद शिवकुमार रंगीला ने कहा कि गढ़ी सांपला किलोई से विधायक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही विधायक है, लेकिन जीतने के बाद वह कभी भी हलके के लोगों की सुध लेने नहीं आते और न ही सांसद दीपेंद्र हुड्डा लोगों की समस्याओं को लेकर उनसे मिलते है, चुनाव के बाद वोट लेकर दोनों पिता पुत्र गायब हो जाते हैं।

इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेताओं ने भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का वीडियो जारी करें बताया कि हाल ही में 6 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह ने गढ़ी सांपला किलोई के कई गांव का दौरा किया था और जलभराव को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जल्द से जल्द पानी निकल जाए ।

जिला कांग्रेस कमेटी ने इस मामले को लेकर कहा कि किसी विकृत मानसिकता वाले व्यक्ति द्वारा साँपला क्षेत्र में गुमशुदा तलाश के पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी की फोटो का गलत प्रयोग किया गया है।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top