
मुंबई, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बुधवार को पब्लिक के लिए खुल गया है। पहले दिन ही शुरुआती कुछ घंटों में 10 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। इस आईपीओ के शेयरों अलॉटमेंट 29 सितंबर को होने की संभावना। यह एक अक्टूबर को सूचीबद्ध होगा।
नेशनल स्टॉक एक्चेंज एनएसई के आंकड़ों के अनुसार निवेशकों ने प्रस्तावित 1.76 करोड़ शेयरों के मुकाबले 11.5 लाख शेयरों के लिए बोली लगाई। 504 करोड़ रुपये के इश्यू को 26 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 194–204 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज के इस आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किये जा रहे है। प्रमोटरों ने एक करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) की है। इस आईपीओ में खुदरा निवेशक न्यूनतम 73 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें कम से कम 14,892 रुपये का निवेश करना होगा।
ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज ने एंकर निवेशकों से जुटाए 151.2 करोड़ रुपये
ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से 151.19 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने एंकर निवेशकों को 204 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 74,11,764 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। व्हाइटओक कैपिटल इसमें सबसे बड़ा निवेशक रहा, जिसने अपनी छह योजनाओं के जरिए 60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। इसके अलावा मॉर्गन स्टेनली, 360 वन, नुवामा, सिटीग्रुप ग्लोबल और समीक्षा इंडिया जैसे प्रमुख नाम भी एंकर बुक में शामिल हुए हैं, जो कंपनी में संस्थागत निवेशकों के मजबूत भरोसे को दिखाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
