Bihar

नालंदा उद्यान महाविद्यालय में दसवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया

कार्यक्रम में शामिल अधिकारी

नालंदा, बिहारशरीफ 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।नालंदा जिले के नुरसराय नगर पंचायत नालंदा उद्यानमहाविद्यालय, नूरसराय में बुधवार को दसवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस धूमधाम से मनाया गया ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ .

रणधीर कुमार ने छात्र-छात्राओं एवं वैज्ञानिकों कोसंबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद केवल एकप्रभावी स्वास्थ्य समाधान ही नहीं बल्किआधुनिक जीवनशैली में स्वस्थ रहने की कुंजी भी है।उन्होंने कहा कि इस वर्ष की थीम “जन-जनऔर धरती के लि ए आयुर्वेद” है, जिसके माध्यम सेप्रकृति संगत जीवनशैली अपना कर स्वास्थ्यप्रणाली में सुधार लाने का संदेश दिया गया । कार्यक्रम के दौरान प्राचा र्य ने छात्र-छात्राओं को कॉलेज परिसर स्थित औषधी य एवं सुगंधित उद्यानका भ्रमण कराया । इस अवसर पर उन्हों ने चंदन,कपूर, अश्वगंधा , सप्तपर्णी , सुदर्शन, हल्दी ,तुलसी , लेमन ग्रा स, शता वरी , अनंतमूल, केआदि औषधीय पौधों की पहचान एवं उनकेऔषधी उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई ।यहआयोजन महा विद्यालय की योग प्रभारी एवंराष्ट्रीय सेवा योजना इका ई के संयुक्तप्रयास से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में आयुर्वेद कीमहत्ता पर विस्तार से चर्चा की गई और छात्रों कोपारंपरिक चिकित्सा पद्धति को अपनाने के लि एप्रेरित कि या गया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top