Madhya Pradesh

बैतूल में हाथ की नस काटने के बाद अकाउंटेंट फंदे पर झूला, कमरे में मिला खून से भरा डिब्बा

अकाउंटेंट फंदे पर झूला

बैतूल, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक अकाउंटेंट का शव घर में फंदे पर लटका हुआ मिला। उसके हाथ की नस कटी हुई थी। कमरे में खून से भरा एक डिब्बा भी मिला है। पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर हर एंगल से जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार घटना शहर के चक्कर रोड के मोती वार्ड की है। मृतक प्रदीप उर्फ पप्पू बारंगे (58) अकाउंटेंसी का काम करता था। उसकी पत्नी बीमा कंपनी में कार्यरत है। बेटी नोएडा में रहती है और बेटा एम्स में डॉक्टर है। परिजनाें ने बताया कि बुधवार सुबह घर की पहली मंजिल पर सीढ़ी के पास प्रदीप फंदे पर लटका मिला। उसके कमरे में सर्जिकल ब्लेड और खून से भरा डिब्बा भी मिला है। परिजनाें ने तुरंत पुलिस काे सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की।

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि प्रदीप बारंगे पिछले कुछ समय से पारिवारिक विवाद से परेशान था। पुलिस काे आशंका है कि इसी के चलते उसने बीती रात पहले हाथ की नस काटी, जिससे खून बहा तो डिब्बा भर दिया। इसके बाद फंदे पर झूल गया। पुलिस को बिस्तर पर सर्जिकल ब्लेड का रैपर भी मिला है। हालांकि, परिजन सवाल उठा रहे हैं कि जब नस काटी गई तो सीढ़ी पर फांसी लगाने तक खून के धब्बे क्यों नहीं पाए गए। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top