
जींद, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शहर थाना नरवाना पुलिस ने नरवाना बस अड्डे से फतेहबाद जिले की नाबालिग लड़की को अपहरण कर नशीला पदार्थ देकर यौन शोषण करने पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बुधवार को जानकारी देते हुए फतेहबाद जिले एक महिला ने बताया कि मामले की शिकायत उसने पुलिस को दी है। शिकायत में उसने बताया कि उसकी नाबालिग लड़की अपनी बहन से मिलने नरवाना आई थी। गत 18 सितंबर को वापसी के दौरान जब वह नरवाना बस अड्डे पर बस का इंतजार कर रही थी तो जानकार संगरूर जिले का रहने वाला जसपाल तथा एक अन्य गाड़ी के साथ खड़े मिले। जसपाल ने उसकी बेटी को पंजाब चलने के लिए कहा। साथ ही आरोपित ने कहा कि वह उसकी मां से पूछ कर आया है।
जिस पर विश्वास कर वह गाड़ी में बैठ गई। रास्ते में जसपाल ने उसे पानी पीने के दिया। जिसके बाद वह बेसुध हो गई। आंखें खुली तो खुद को एक कमरे में बंद पाया। आरोपित ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जब भी वह होश मे आती तो आरोपित उसे कोल्ड ड्रिंक पिला कर बेसुध कर देता और उसके साथ दुष्कर्म करता। आरोपित ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली।
आरोपित ने खिलाफ बयान देने तथा मेडिकल करवाने पर उसे तथा उसके परिवार को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपित उसे भूना ले आया और वहां से गांव के लिए बस मे बैठा दिया। फतेहबाद पुलिस ने आरोपित जसपाल तथा एक अन्य के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर शहर थाना नरवाना को भेज दी। जिस पर शहर थाना नरवाना पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ यौन शोषण करने, अपहरण, छह पाक्सो, आईटी एक्ट सहित विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
