
नारनौल, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।सेवा पर्व एवं स्वच्छता अभियान के तहत महेंद्रगढ़ जिले में स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाली तीन ग्राम पंचायतों को बुधवार को जिला स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। अटेली खंड के खोड ग्राम पंचायत में 100 में से 88 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। कनीना के सिहोर गांव ने 83 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं निजामपुर के हसनपुर गांव को 83 अंक के साथ तीसरा स्थान मिला है।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने लघु सचिवालय में आयोजित इस कार्यक्रम में इन पंचायतों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके प्रयासों की सराहना की।
इस सम्मान समारोह में अटेली, कनीना और निजामपुर खंड की ग्राम पंचायतों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान से नवाजा गया।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने इन पंचायतों की सराहना करते हुए कहा कि ये सभी पंचायतें अन्य गांवों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता एक सामूहिक जिम्मेदारी है। इस अभियान का लक्ष्य हर गांव, हर घर और हर संस्थान को स्वच्छ बनाना है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक अलग-अलग चरणों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान नालियों, गलियों, सामुदायिक शौचालयों, धार्मिक स्थलों, पार्कों, बावड़ियों और सरकारी कार्यालयों जैसे विभिन्न क्षेत्रों की गहन सफाई की जा रही है। इस मौके पर सीईओ जिला परिषद उदय सिंह व डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
