West Bengal

बांध के किनारे मिला युवक का रक्तरंजित शव, दो गिरफ्तार

मालदह, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मालदह जिले के कालियाचक में परदेस से घर लौटे 35 वर्षीय मजदूर बाबर शेख का रक्तरंजित शव बुधवार सुबह फरक्का बैराज के अधीनस्थ एफ़्लैक्स बांध के पास मिला।

जानकारी के अनुसार बाबर शेख, छोटा महदीपुर थाना इलाके के निवासी थे। कुछ दिन पहले ही वह बाहरी राज्य में मजदूरी कर लौटे थे। परिजनों का आरोप है कि मंगलवार रात बाबर को घर से बुलाकर ले जाया गया और वह फिर लौटकर नहीं आए। स्थानीय लोगों ने आसपास तलाशा, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। बुधवार सुबह उनकी लाश बांध के पास पाई गई।

परिजनों का आरोप है कि बाबर की हत्या उसी रात दो युवकों ने की, जिन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया। प्रारंभिक अनुमान है कि बाबर को किसी अन्य स्थान पर मारकर उनका शव बांध के पास फेंक दिया गया।

मालदह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद ही हत्या की पूरी कहानी सामने आएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top