
कोलकाता, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोमवार रात हुई मूसलधार बारिश ने कोलकाता की सड़कों को जलमग्न कर दिया। जगह-जगह गाड़ियां पानी में डूबी रहीं। इस हालात ने टोइंग कंपनियों को परेशानी में डाल दिया है। सोमवार रात से ही उनके पास लगातार कॉल आ रहे हैं। किसी कंपनी के पास 500–600 तो किसी के पास हजार से भी ज्यादा कॉल आए। फोन की बाढ़ से कंपनी मालिक तक हैरान हैं।
बरानगर की एक टोइंग कंपनी के मालिक राजीव मंडल ने बताया, “हमारी अपनी गाड़ी भी पानी में डूब गई थी। बुधवार तड़के से हमने सेवा शुरू की है। रात 3–4 बजे से फोन लगातार बज रहा है। अब तक हज़ार से ज्यादा कॉल आ चुके हैं। लेकिन हमारे लिए सबको सेवा देना संभव नहीं। गाड़ी उठाने के लिए कम से कम 3–3.5 घंटे का समय लेकर फोन करना होगा।”
दमदम और बेलघरिया की एक टोइंग कंपनी के मालिक अभिषेक शर्मा ने बताया कि सोमवार रात से अब तक 500–600 कॉल आ चुके हैं। हालांकि, इस आपदा ने उन्हें अतिरिक्त कमाई का मौका भी दिया है। अभिषेक कहते हैं, “गाड़ी कितनी डूबी है, उसके हिसाब से चार्ज तय होता है। सामान्य दिनों में जहां 4–5 हज़ार रुपये कमाई होती थी, अब यह बढ़कर 25–30 हज़ार रुपये तक पहुंच गई है। हालांकि, हम बेसमेंट से गाड़ी नहीं निकाल सकते, वहां गाड़ी फंस सकती है।”
राजीव मंडल का भी कहना है कि पहले जहां 2,500 रुपये चार्ज लिया जाता था, अब 3,000–3,500 रुपये लिए जा रहे हैं। कई जगह 4,500 रुपये तक वसूले जा रहे हैं।
टोइंग सेवाओं के साथ-साथ शहर के विभिन्न कार सर्विस सेंटरों पर भी लगातार फोन आ रहे हैं। कई सर्विस सेंटर खुद टोइंग की सुविधा देते हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में गाड़ियां पहले टोइंग कंपनियों के जरिए उठाकर उनके पास पहुंचाई जा रही हैं।
चिनार पार्क स्थित एक सर्विस सेंटर की मालिक तनुश्री डे ने बताया, “हमारे पास भी लगातार फोन आ रहे हैं। इतनी संख्या में कि संभालना मुश्किल हो रहा है।” वहीं, एक अन्य सर्विस सेंटर के मालिक महेश सिंह का कहना है, “सबकी एक ही शिकायत है— ब्रेकडाउन! गाड़ी में पानी भर गया है। वर्कशॉप में ढेर सारी गाड़ियां जमा हो गई हैं। इन्हें ठीक करने में लंबा वक्त लगेगा।”
बारिश से बेहाल कोलकाता में जहां लोग परेशान हैं, वहीं टोइंग और सर्विस कंपनियों की कमाई कई गुना बढ़ गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
