
हकृवि में होगा जिला स्तरीय समारोह, मंत्री रणबीर गंगवा होंगे मुख्य अतिथि
योजना के लिए समारोह स्थल पर दी जाएगी पात्र महिलाओं के पंजीकरण की सुविधा
हिसार, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक कदम और आगे बढ़ाते
हुए हरियाणा सरकार महत्वाकांक्षी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की गुरुवार 25 सितंबर
से शुरुआत करेगी। महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक सम्मान के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह
सैनी योजना के मोबाइल एप का शुभारम्भ करेंगे। इसी दिन हिसार सहित राज्य के सभी जिलों
में विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे।
एचएयू के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में होने वाले जिला स्तरीय समारोह में कैबिनेट
मंत्री रणबीर गंगवा मुख्य अतिथि होंगे। इसके अतिरिक्त हिसार के उपमंडलों पर भी कार्यक्रम
आयोजित किए जाएंगे। आईजी ऑडिटोरियम में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए पहुंची
अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बुधवार को बताया कि इस योजना का उद्देश्य आर्थिक
रूप से कमजोर पात्र महिलाओं को महीने के 2100 रुपये की वित्तीय सहायता देना है। एडीसी
ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 23 वर्ष या इससे अधिक होनी
चाहिए। वह कम से कम 15 वर्ष से हरियाणा की निवासी होनी चाहिए। इसके अलावा परिवार की आय एक लाख रुपए वार्षिक तक होनी चाहिए।
तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कैंसर पीड़ित महिला, दुर्लभ बीमारियों से ग्रसित महिला, हीमोफीलिया,
थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित महिला जो पहले से किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा
पेंशन का लाभ ले रही है, वह भी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्र होंगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
