West Bengal

झाड़ग्राम : जमीन घोटाले कांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

संजय दास केशियरी

झाड़ग्राम, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । जिले के सांकराइल थाना पुलिस ने बहुचर्चित जमीन घोटाला मामले में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित संजय दास को गिरफ्तार किया है। वह पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशीयाड़ी ब्लॉक के छेबदा गांव का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने मंगलवार रात उसे बांकुड़ा जिला मुख्यालय थाना क्षेत्र से दबोचा और बुधवार को झाड़ग्राम अदालत में पेश किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, झाड़ग्राम जिले के सांकराइल ब्लॉक के बाकड़ा गांव में करीब 125 परिवारों की लगभग 400 एकड़ जमीन जाली दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्री करा ली गई थी। आरोप है कि जमीन मालिकों के नकली हस्ताक्षर किए गए तथा कई मामलों में असली मालिक को मृत दिखाकर भी जमीन हड़पने की कोशिश की गई।

इस खुलासे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला रजिस्ट्री कार्यालय और जिलाधिकारी के दफ्तर के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर अपनी जमीन वापस दिलाने और त्वरित जांच की मांग उठाई।

इससे पहले भी इस कांड में दो गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। चिराकुटी गांव के शुकरंजन महतो को फर्जी उत्तराधिकार प्रमाणपत्र दिखाकर जमीन बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, झाड़ग्राम शहर के बछुड़डोबा इलाके के देबांशु पहाड़ी पर भी एकाधिक संदिग्ध रेवेन्यू ट्रांजेक्शन में शामिल होने का आरोप है।

जांच में सामने आया है कि इस पूरे जालसाजी गिरोह का सरगना बतौर दलाली लेखक संजय दास ही था। पुलिस का मानना है कि मामले की तह तक जाने पर और भी कई प्रभावशाली लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।

प्रशासन ने साफ किया है कि पूरे प्रकरण में कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top