
मंडी, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मंडी जिला के तांदी गांव में पहली जनवरी, 2025 को घटित भीषण अग्निकांड के दौरान मंडी-थुनाग क्षेत्र के लोगों ने प्रभावित परिवारों की मदद के लिए जिस मानवीयता और सहयोग भाव का परिचय दिया था, उसकी कृतज्ञता स्वरूप तांदी इको टूरिज़्म एसोसिएशन ने बुधवार काे 50 हजार रुपए का चेक उपायुक्त मंडी को सौंपा। इस बरसात में मंडी जिला में आई आपदा के प्रभावितों की सहायता के लिए यह राशि दी गई है।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि यह राशि विशेष रूप से मंडी-थुनाग क्षेत्र के उन लोगों के लिए आभार स्वरूप दी गई है, जिन्होंने तत्कालीन आपदा की घड़ी में तांदी गांव के लोगों को सहारा दिया था। उपायुक्त मंडी ने एसोसिएशन के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि आपसी सहयोग और भाईचारे से ही आपदाओं का सामना किया जा सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
