Uttar Pradesh

बाराबंकी में किशाेर की तालाब में डूबने से मौत

बाराबंकी, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में जिले बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में बुधवार काे एक किशाेर की तालाब में डूबने से माैत हाे गई। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

रामनगर थाना में तैनात उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह ने बताया कि ग्राम बलदान पुरवा मजरे मड़ना में रहने वाला भाई लाल का पुत्र विकास (14) बुधवार काे साथी के साथ मवेशी काे लेकर खेत में चराने गया था। गर्मी अधिक हाेने पर वह तालाब में नहाने लगा। इस दाैरान गहरे पानी में जाने से वह डूबने लगा ताे साथी ने उसे बचाने की काेशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हाे सका। फाैरन वह तालाब से बाहर निकला और भागकर परिजनाें एवं ग्रामीणाें काे जानकारी दी। माैके पर पहुंचे ग्रामीणाें ने बालक को तालाब से निकाल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर हासिम ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

—————–

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top