CRIME

एसडीएम पर दुष्कर्म के आरोप, एफआईआर दर्ज

ऊना, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला ऊना के एक एसडीएम पर युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के गंभीर आरोप लगाएं हैं। जिसकी शिकायत पीड़ित युवती ने पुलिस थाना सदर उना में दी है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया कि वह ताईक्वांडों की खिलाड़ी है। एसडीएम ने उसे खेल को प्रमोट करने के नाम पर फोन करके बुलाया और अपने कोर्ट चैंबर में जाकर मुझे पकड़ लिया और कहने लगा कि वह उससे प्यार करता है और शादी करना चाहता है। पीड़िता ने बताया कि वह इसके झांसे में आ गई और इसके बाद इसने कई बार मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाएं। बताया जा रहा है कि उक्त अधिकारी की किसी डाॅक्टर के साथ सगाई हो चुकी है और अब इस युवती के साथ शादी करने के लिए इंनकार कर रहा है। जिस पर युवती ने शादी का झांसा देकर दुश्कर्म करने के आरोप एसडीएम पर लगाए हैं।

वहीं इस संबंध में एसपी ऊना अमित यादव ने कहा कि जिला की ही एक युवती ने एचएएस अधिकारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं, जिसकी शिकायत पुलिस थाना ऊना में की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top