
सिलीगुड़ी, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नक्सलबाड़ी स्थित अटल चाय बागान के सातभैया डिवीजन में चाय श्रमिकों ने पूजा बोनस को लेकर बुधवार को सड़क जाम कर दिया। इससे सड़क पर जाम लग गई। हालाकिं पुलिस के आश्वासन के बाद श्रमिकों ने जाम हटा लिया।दरअसल, सातभैया डिवीजन में 500 श्रमिक काम करते है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पूजा में दो दिन बाकी होने के बावजूद अधिकारी बोनस नहीं दे रहे है। इससे आक्रोशित श्रमिकों ने काम बंद करके कार्यालय के सामने धरना देकर विरोध जताया और बाद में सिलीगुड़ी-बिहार राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। आरोप है कि मालिक पक्ष ने 15 प्रतिशत बोनस देने का वादा किया था, लेकिन बोनस का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। इसी वजह से श्रमिक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। श्रमिकों के आंदोलन से सड़क पर यातायात थम गया, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद श्रमिकों ने जाम हटा लिया। हालाकिं अटल चाय बागान के मुख्य डिवीजन के सामने श्रमिकों का आंदोलन जारी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
