




पश्चिम मेदिनीपुर, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) ।
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा थाने की पुलिस ने बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बस से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे और पटाखा बनाने का कच्चा माल बरामद किया।
सूत्रों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बेलदा बस स्टैंड पर दीघा-मेदिनीपुर रूट की एक बस को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान बस की पिछली डिक्की से बोरियों में भरे हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे और उनका निर्माण करने का सामान बरामद हुआ। पुलिस की इस कार्रवाई से बस यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी हड़कंप मच गया। आस पास के दुकानदारों की भीड़ बस के समीप आकर जमा हो गई बाद में पुलिस के आने के पश्चात आवाजाही सामान्य हुआ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह सामान दीघा बॉर्डर इलाके से लाया गया था और मेदिनीपुर में पहुंचाया जाना था। मामले में पुलिस ने बस के चालक और कंडक्टर को हिरासत में लिया है। साथ ही बस को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आगामी दुर्गापूजा से पहले प्रतिबंधित पटाखों और इनके निर्माण के सामान की तस्करी को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई को उसी के तहत बड़ी सफलता माना जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
