HimachalPradesh

व्यवस्था परिवर्तन से हिमाचल को मिलने लगा अरबों रुपये का राजस्व: राजेश धर्माणी

मुख्यमंत्री के दृढ़ संकल्प से प्रदेश को विद्युत प्रोजेक्टों, वाइल्ड फ्लॉवर हॉल और अन्य उपक्रमों से हुआ लाभ

हमीरपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी चार दिवसीय अंतर महाविद्यालय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का उदघाटन ने बुधवार को सिद्धार्थ राजकीय डिग्री कालेज नादौन में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की चार दिवसीय अंतर महाविद्यालय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का उदघाटन किया। समारोह में मुख्यमंत्री कार्यालय के सीईओ (माईगॉव) डॉ. गोपाल गौतम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में लगभग 70 कालेजों की टीमें भाग ले रही हैं।

इस अवसर पर आयोजन समिति और सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए राजेश धर्माणी ने कहा कि कबड्डी जैसा पारंपरिक भारतीय खेल अब एक नई ग्लैमर्स पहचान के साथ विश्व के सामने आया है और कई युवा इसे एक कॅरियर के रूप में अपना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ढाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प के कारण आज हिमाचल को हर महीने करोड़ों रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलने लगा है। कड़छम-वांगतू जलविद्युत परियोजना से 18 प्रतिशत रॉयल्टी के रूप में 150 करोड़ रुपये और होटल वाइल्ड फ्लॉवर हॉल से 1.77 करोड़ रुपये मिलने शुरू हुए हैं। इसी प्रकार सार्वजनिक उपक्रमों को पूर्व में आवंटित एवं निर्माणाधीन विद्युत प्रोजेक्टों, मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्माण तथा कई औद्योगिक घरानों को नाममात्र लीज फीस पर भूमि आवंटन जैसे मुद्दों पर भी मुख्यमंत्री ने कड़ा स्टैंड लिया है, जिससे हिमाचल को आने वाले समय में अरबों रुपये का राजस्व मिल सकता है।

राजेश धर्माणी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए सभी संसाधनों का सदुपयोग सुनिश्चित किया है। प्रदेश में कई ऐसे स्कूल थे, जहां स्टाफ तो पूरा था, लेकिन इनमें कोई भी विद्यार्थी नहीं था या इनकी संख्या बहुत कम थी। इन सभी स्कूलों को बंद या मर्ज करके गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर जोर दिया गया है। इसी के परिणामस्वरूप शिक्षा की गुणवत्ता में हिमाचल प्रदेश ऊंची छलांग लगाते हुए 21वें नंबर से तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top