गुरुग्राम, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार रात एक 10वीं कक्षा के छात्र ने रामप्रस्था सोसायटी की 20वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि छमाही परीक्षा में कम नंबर आने के बाद वह तनाव में था।
सेक्टर-10 पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश ने बुधवार को बताया कि सेक्टर-15 की सुपर मार्केट में प्रबंधक के पद पर कार्यरत रविश कुमार रामप्रस्था सोसायटी में परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा आश्मान 10वीं कक्षा में पढ़ता था। उसकी छमाही परीक्षा का परिणाम आया था, जिसमें उसके कम नंबर आए। एक निजी स्कूल के छात्र आश्मान कम नंबर आने का कारण पूछा तो वह परेशान रहने लगा। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम को उसके पिता रविश कुमार ने से कम नंबर आने को लेकर बात की थी। इससे आश्मान दुखी और परेशान हो गया। मंगलवार की रात को वह खाना खाकर सोसायटी की सबसे ऊपरी मंजिल पर चला गया। करीब 11 बजे उसने 20वीं मंजिल से छलांग लगा दी। जैसे ही कुछ गिरने की आवाज आई तो गार्ड व अन्य लोग उस तरफ दौड़े। देखा तो वहां एक बच्चा गिरा था और लहूलुहान था। हादसे के करीब 15-20 मिनट बाद परिजन सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
सेक्टर-10 पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश ने बताया कि छात्र की मौत के मामले में गहनता से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच की जा रही है कि क्या सही में ही छात्र परीक्षा परिणाम को लेकर आश्मान तनाव में था या किसी अन्य कारण से दबाव में था। परिवारजनों व छात्र के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।
—-
(Udaipur Kiran)
