Jammu & Kashmir

सीबीके ने करोड़ों रुपये के भूमि मुआवजा घोटाले का किया भंडाफोड़, बांदीपोरा और बडगाम में कई जगहों पर तलाशी जारी

श्रीनगर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अपराध शाखा कश्मीर की आर्थिक अपराध शाखा ने बुधवार को करोड़ों रुपये के भूमि मुआवजा घोटाले का भंडाफोड़ किया और बांदीपोरा और बडगाम जिलों में छापेमारी की।

अपराध शाखा के प्रवक्ता ने कहा कि आर्थिक अपराध शाखा (अपराध शाखा कश्मीर) द्वारा 400 केवी डीसी सांबा-अमरगढ़ ट्रांसमिशन लाइन से संबंधित भूमि मुआवजा दावों में धोखाधड़ी के एक मामले के संबंध में बांदीपोरा और बडगाम जिलों में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि यह मामला एक शिकायत के बाद दर्ज किया गया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि गाँव वत्राद, दलाबल, कछवारी, तहसील खानसाहिब, बडगाम में ट्रांसमिशन लाइन के अंतर्गत आने वाली ज़मीन का मुआवज़ा धोखाधड़ी से गैर-मौजूद लोगों के पक्ष में जारी कर दिया गया जबकि असली ज़मीन मालिकों को इससे वंचित रखा गया।

आगे कहा गया है कि जाँच से पता चला है कि मेसर्स यूनिटेक पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के कर्मचारियों द्वारा ज़मीन दलालों और कुछ बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से फ़र्ज़ी बैंक खातों के ज़रिए फ़र्ज़ी लोगों के नाम पर करोड़ों रुपये का मुआवज़ा धोखाधड़ी से निकाला गया।

उन्होंने कहा कि मुश्ताक अहमद लोन पुत्र मोहम्मद अकबर लोन निवासी वत्राद दलाबल तहसील खानशाब बडगाम, बिलाल अहमद मीर पुत्र गुलाम अहमद मीर निवासी पटुशाई वतापोरा बांदीपोरा, रंजीत सिंह और समालिया कुमार (मेसर्स यूनिटेक पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के कर्मचारी) और कुछ अन्य की संलिप्तता सामने आई है जिसमें धारा 409, 419, 420, 467, 468, 471 और 120-बी आरपीसी के तहत दंडनीय अपराधों का खुलासा हुआ है। बयान में आगे कहा गया है कि कई स्थानों पर घरों की तलाशी जारी है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top