Uttrakhand

भगवान श्रीराम के मार्यदित आचरण से हमें ​शिक्षा लेनी चाहिए: ब्लॉक प्रमुख

पौड़ी की रामलीला के मंचन में ताड़का वध का दृश्य

पौड़ी गढ़वाल, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रामलीला के दूसरे दिन मां जगत जननी की वंदना जय जय जय जय जग जननी से शुरू हुई।

राक्षसों द्वारा विश्वामित्र का यज्ञ भंग, विश्वमित्र का दशरथ से राम लक्ष्मण को मांगना, ताड़का वध और भगवान राम द्वारा अहिल्या तारण और मां सीता द्वारा गौरी पूजन तक की लीला मंचित की गई।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पौड़ी अस्मिता नेगी ने पौड़ी रामलीला ने कहा कि भगवान श्री राम के जीवन से हमे मर्यादित आचरण की शिक्षा लेनी चाहिए।आज समाज में अनुशासन और श्रेष्ठ जीवन शैली को अपनाने की सीख भगवान श्री राम के जीवन से लेनी चाहिए। उन्होंने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए उन्हें हर सम्भव मदद की बात कही।

विश्वामित्र की भूमिका पारस, ताड़का नीरज नेगी, सुबाहू कृष, मारीच प्रज्वल और अहिल्या वैभवी चमोली ने निभाई। ताड़का के लिए नीरज के अभिनय को दर्शको ने काफ़ी सराहा।

राम की भूमिका में गौरव गैरोला और लक्ष्मण की भूमिका में सुनील रावत का अभिनय सशक्त रहा।

बेहतरीन दृश्य संयोजन विक्रम गुसाईं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। मंच व्यवस्था सेट निर्माण का कार्य कुलदीप गुसाईं, प्रदीप जुयाल, मुकुल शर्मा, प्रदीप कंडारी, नवीन मियां, राजपाल बिष्ट, मनीष लिंगवल, दीपक बिष्ट और नरेंद्र नेगी कर रहे हैं। अदिति, कशिश, खुशी, वैभवी चमोली, वंशिका, आयुषी, वैभवी ममगाईं,निहारिका, दीक्षा, संध्या, निधि व पीहू भाव नृत्य की शानदार प्रस्तुति दे रहे हैं।

दशरथ के लिए पार्श्व गायन मनोज रावत अंजुल, राम के लिए सर्वेंद्र रावत, ताड़का के लिए प्रीती और अहिल्या के लिए सुनंदा चमोली ने किया। रुप सज्जा का कार्य सुरेंद्र रमोला, आशीष नेगी, दीपक बिष्ट , विनिता नेगी, सुहानी नौटियाल, शिवानी नेगी जबकि वस्त्र सज्जा का कार्य राजेंद्र लिंगवाल, नवीन मियां , ललित चिटकारिया जबकि छायाकन वीडियोग्राफी अनुराग रावत कर रहे हैं।

मंच का निर्देशन सुबोध रावत, सह निर्देशन हिमांशु चौहान कर रहे हैं। राम भेंट अंकनकर्ता मे विमल बहुगुणा, जसपाल रावत , देवेंद्र रावत सहयोग कर रहे हैं।

इस अवसर पर अनसुईया प्रसाद सुंदरियाल प्रधानाचार्य भुवनेश्वरी संस्कृत महाविद्यालय, वीरेंद्र सिंह रावत,मनवीर रावत, हरीश रावत, विक्रम गुसाईं आदि उपास्थित थे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top