Uttrakhand

छात्रसंघ चुनाव: कॉलेज गेट पर दो गुटों में भिड़ंत, पुलिस ने संभाला मोर्चा

छात्रसंघ चुनाव: कॉलेज गेट पर दो गुटों में भिड़ंत, पुलिस ने संभाला मोर्चा

हल्द्वानी, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। कॉलेज गेट के बाहर छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई। इस दौरान टैक्सी यूनियन से जुड़े कुछ बाहरी लोग भी छात्रों के बीच पहुंच गए और अराजकता फैलाने लगे।

अचानक हुए हंगामे में धक्का-मुक्की और झड़प की स्थिति बन गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और हंगामा कर रहे कुछ छात्रों को पकड़कर सख्त सबक सिखाया। स्थिति को काबू में लाने के लिए कॉलेज गेट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

बताया जा रहा है कि अध्यक्ष पद पर कमल बोरा और अभिषेक गोस्वामी के बीच सीधा मुकाबला है, जिसके चलते कैंपस और बाहर का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। छात्रों की किसी भी तरह की अराजकता को रोकने के लिए पुलिस टीम पूरी तरह अलर्ट पर है।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top