उधमसिंहनगर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । के रुद्रपुर में बुधवार को निर्मल पाइप गोदाम में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपए की संपति जल कर स्वाह हो गई। फायर बिग्रेड द्वारा कई घंटों की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका है
रुद्रपुर की भूरारानी में स्थित निर्मल पाइप गोदाम में आज सुबह लगभग छह बजे आग लग गई । गोदाम में पीवीसी पाइप और प्लाईवुड,माइका से संबंधी सामान होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । जिस कारणगोदाम के आसपास रह रहे लोगों को भी अपने घरों में आग लगने का खतरा सताने लगा और लोगों ने अपने घरों का सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया। आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़िया घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई इतना ही नहीं किच्छा, पंतनगर,बाजपुर और सिडकुल की निजी कंपनियों की एक दर्जन फायर बिग्रेड गाड़ियों को भी आग बुझाने के लिए मौके पर बुला लिया गया।
अग्निशमन अधिकारी ईशान कटारिया ने बताया कि चार पांच घंटे की कोशिशों के बाद आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों की जांच और आग लगने से हुए नुकसान आंकलन भी किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / विजय आहूजा
