
-मां चंद्रघंटा स्वरूप के दर्शन से गूंजा देवीमय माहौल
मीरजापुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन बुधवार को अदलपुरा स्थित बड़ी शीतला माता दरबार श्रद्धा और आस्था से सराबोर दिखा। भोर चार बजे मंगला आरती के साथ मंदिर का कपाट खुलते ही मां चंद्रघंटा स्वरूप के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
गंगा स्नान के बाद दूर-दराज से आई महिला श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार मंदिर परिसर में कढ़ाई चढ़ाकर पूड़ी, हलुआ और गुलगुला जैसे पकवान बनाए। इसके साथ नारियल, चुनरी, लाचीदाना आदि अर्पित कर मां को भोग लगाया। भक्तों ने गर्भगृह में मत्था टेक आशीर्वाद लिया तो पूरा वातावरण ‘जय माता दी’ के जयकारों से गूंज उठा।
नवरात्र के इस विशेष अवसर पर शीतला माता का परिसर और आसपास का इलाका पूरी तरह देवीमय हो गया। दर्शन-पूजन के दौरान श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। एसपी, एएसपी ओपी सिंह, कोतवाल विजय शंकर सिंह और मेला प्रभारी चौकी इंचार्ज कुमार संतोष दलबल के साथ मंदिर एवं मेला क्षेत्र में लगातार डटे रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
