
– एमसीडी के नेता सदन ने मुकरबा चौक पर स्वच्छता अभियान में लिया भाग, जनता से की अपील
नई दिल्ली, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के नेता सदन प्रवेश वाही ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शुरू हुए ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत बुधवार को मुकरबा चौक में स्वच्छता अभियान में भाग लिया। उन्होंने ‘स्वच्छ और हरित दिल्ली’ के लिए सामूहिक नागरिक भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया।
प्रवेश वाही ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सहयोग से निगम के लोगों के साथ मुकरबा चौक पर कचरा-संवेदनशील बिंदुओं की व्यापक सफाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए। यह कार्यक्रम दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि यह सफाई अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। आगामी त्योहारों के मौसम में उचित सफाई सुनिश्चित करना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।
वाही ने सभी नागरिकों से ‘सेवा पखवाड़ा’ में सक्रिय रूप से भाग लेने और अपने क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने में दिल्ली नगर निगम का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह अभियान देश को स्वच्छ और सशक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
इस स्वच्छता सफाई अभियान में नरेला विधायक राजकरण खत्री और पार्षद अंजू अमन भी शामिल हुए और मुकरबा चौक और रिंग रोड के पास प्रमुख स्थानों पर झाड़ू लगाकर सफाई की। साथ ही लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और दिल्ली नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी, आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन और सफाई कर्मचारियों के अन्य लोग भी शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
