Haryana

रोहड़ टोल पर स्टंटबाजी करने वाले युवकों को एसीपी ने लगवाए 50-50 सपाटे

दिनेश कुमार, एसीपी, यातायात पुलिस, झज्जर।

झज्जर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के झज्जर जिले में दिल्ली-रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग-9 के रोहड़ टोल प्लाजा पर मंगलवार शाम एक थार और एक वरना कार में स्टंटबाजी कर रहे रोहतक के युवकों को यातायात पुलिस के एसीपी दिनेश कुमार ने कड़ी फटकार लगाई। पूर्व बॉक्सर एसीपी ने उन्हें यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया, 50-50 सपाटे लगवाए और मौके पर वीडियो बनवाई।एसीपी दिनेश कुमार यातायात व्यवस्था की चेकिंग के लिए टोल प्लाजा के आसपास थे, तभी थार और वरना कारों में सवार युवकों को स्टंट करते देखा। अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर वे तुरंत नजदीक पहुंचे और टीम ने युवकों को घेर लिया। एसीपी दिनेश ने हाइवे पर स्टंट बाजी करने को अपने लिए और दूसरे राहगीरों के लिए बेहद खतरनाक बताते हुए युवकों को जमकर लताड़ा। उनसे 50-50 सपाटे लगवाए। जो युवक ठीक से नहीं लगा पा रहे थे और बीच में छोड़ने की कोशिश करने लगे तो दिनेश ने उन्हें ठेठ हरियाणवी में डांटते हुए कहा कि दाणे ना चुगो। ढंग तै लगाओ। दरअसल, एसीपी दिनेश कुमार बॉक्सिंग के बहुत अच्छे खिलाड़ी भी रहे हैं। उन्होंने युवकों को सही ढंग से सपाटे लगाने का तरीका बताया और पूरे 50-50 सपाटे लगवाए। लड़कों को समझाया कि सड़क स्टंटबाजी करने या यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए नहीं होती। यह जानलेवा हो सकता है। उन्होंने यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी हरकत की तो न केवल चालान किया जाएगा बल्कि गाड़ी सहित हिरासत में भी लिया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि बॉक्सर दिनेश यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले युवाओं को न केवल चालान थमाते हैं बल्कि दूसरी तरह के अजीबोगरीब दंड भी देते हैं। जिसकी वजह से वह जिला में हमेशा चर्चित रहते हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लड़के उनसे खौफ खाते हैं। बहादुरगढ़ और झज्जर शहर के बाजारों से अतिक्रमण हटवाने के लिए दुकानदारों पर सख्ती करने में भी वह कभी परहेज नहीं करते।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top