CRIME

महिला डॉक्टर ने पति के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा, 5 वर्षीय बेटी को अगवा करने का आरोप

थाना बीटा 2

गौतम बुद्ध नगर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । थाना बीटा- दो में एक महिला डॉक्टर ने अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि उन्होंने उसकी 5 वर्ष की बेटी को जबरन उस समय अगवा कर लिया जब वह स्कूल बस से नीचे उतर रही थी।

थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि एक महिला डॉक्टर ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 5 वर्ष की बेटी को उसके पति सत्यजीत प्रसाद सिन्हा और अन्य लोगों ने उस समय जबरन अगवा कर लिया जब वह स्कूल बस से अपने घर के पास नीचे उतर रही थी। उनके अनुसार यह घटना 18 सितंबर की है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया है कि उनके पति उनकी बेटी को गलत तरीके से छूते हैं। उनकी बेटी का उत्पीड़न करते हैं, तथा वह उनसे काफी डरी हुई है। महिला के अनुसार उनके पति कार से टक्कर मारकर उनकी और उनकी बेटी की हत्या का प्रयास भी कर चुके हैं। महिला डॉक्टर के अनुसार उनके पति और उनके बीच घरेलू हिंसा और तलाक का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top