CRIME

एस आर एन अस्पताल के जूनियर डॉक्टर से हुई मारपीट मामले में आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

डाक्टर से मारपीट मामले में जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज

प्रयागराज, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित जार्जटाउन थाना क्षेत्र में एलआईसी कालोनी में रहने वाले एस आर एन के जूनियर डॉक्टर से हुई मारपीट मामले में मंगलवार रात 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम मुकदमा दर्ज कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दिए है। यह जानकारी बुधवार को सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज राजीव यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से सम्बध स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के सर्जरी विभाग के जूनियर डॉक्टर अनुराग एलआईसी कालोनी में किराए का कमरा लेकर रहते हैं। वह अमेज़न से कुछ सामान मंगाया था। एक युवक फोन कर 22 सितंबर को घर से बाहर बुलाया, इस दौरान 7 और 8 लोगों ने डाक्टर से मारपीट करने के बाद फरार हो गए ‌। इस संबंध जार्जटाउन पुलिस टीम ने पीड़ित डाक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने संदिग्धों की तलाश शुरू दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top