HimachalPradesh

भूस्खलन की चपेट में आया स्कूटी चालक, उपचार के दौरान मौत

शिमला, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश में मानसून अब विदा होने को तैयारी में है। इस मानसून ने प्रदेश भर में कोहराम मचाया है। वर्षा जनित हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है, वहीं कई लापता हैं। इस क्रम में शिमला जिला के रामपुर उपमण्डल में एक स्कूटी चालक की पहाड़ी से हुए भूस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुडीधार के पास अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से स्कूटी नंबर एचपी 06 बी 3449 चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।

पुलिस जांच में पाया गया कि कुडीधार क्षेत्र में पहले से ही भूस्खलन हो रहा था। अचानक ऊपर से एक बड़ा पत्थर गिरकर सीधे स्कूटी चालक के सिर पर जा लगा, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान रामकिशन पुत्र गोलू राम, निवासी गांव बडा नीरथ, तहसील रामपुर, जिला शिमला, उम्र 68 वर्ष के रूप में हुई है।

इस दुखद घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि हादसे की कार्रवाई धारा 194 बीएनएसएस के तहत की जा रही है। क्षेत्र में लगातार हो रहे भूस्खलन और पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। कुछ दिन पहले रामपुर उपमण्डल में शिमला-रामपुर नेशनल हाइवे पर चलती बस पर बड़े पत्थर गिरने से दो यात्रियों की मौत हो गई थी।

बता दें कि इस मानसून सीजन में हिमाचल में वर्षा जनित हादसों में 451 लोगों की जान गई है औऱ 47 लापता हैं। इनमें 53 लोगों की मौत भूस्खलन से हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top