CRIME

एसएचओ और कांस्टेबल ने एक-दूसरे पर लगाये मारपीट के आरोप, क्रॉस एफआईआर दर्ज

Fir

शिमला, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजधानी शिमला के महिला थाना बीसीएस में कांस्टेबल और थाना प्रभारी के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया है। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मुकदमा दर्ज करवा दिया है।

मामला 17 सितम्बर की रात का है। पुलिस लाइन कैथू में तैनात कांस्टेबल राजीव कुमार ने न्यू शिमला थाना में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह रात करीब 10 बजे किसी मामले में फरियाद लेकर महिला थाना बीसीएस पहुंचा था। आरोप है कि वहां मौजूद थाना प्रभारी ने उसके साथ मारपीट की और उसे चोटें पहुंचाईं। कांस्टेबल ने ये भी आरोप लगाया है कि मौके पर मौजूद एक होमगार्ड के जवान ने भी उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की।

इस शिकायत के आधार पर थाना न्यू शिमला में धारा 126(2), 115(2) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले की जांच न्यू शिमला थाना प्रभारी को सौंपी गई है।

वहीं दूसरी ओर, महिला थाना प्रभारी ने भी कांस्टेबल राजीव कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है। आरोप है कि रात करीब 12 बजे कांस्टेबल थाना परिसर के बाहर जोर-जोर से अश्लील भाषा का प्रयोग कर रहा था। शिकायत में यह भी कहा गया है कि जब एसएचओ बाहर आईं तो कांस्टेबल ने उनका हाथ पकड़ लिया, अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धमकी दी कि वह उनके स्टार उतार देगा। इस शिकायत पर न्यू शिमला थाना में कांस्टेबल के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 35(2) और 352 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

एसपी शिमला द्वारा इस मामले में एएसपी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई है। गौर करने वाली बात ये है कि इस घटनाक्रम को लेकर पहले एसएचओ की तरफ़ से एफआईआर दर्ज हुई थी। वहीं, मामले ने जब तूल पकड़ा तो पुलिस ने कांस्टेबल की शिकायत पर भी एसएचओ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top