
शिमला, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शिमला की ठियोग पुलिस ने गश्त के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो युवकों से चिट्टा बरामद किया है। थाना ठियोग के एएसआई अश्वनी कुमार टीम सहित मंगलवार बीती रात प्रेमघाट के नजदीक गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक कार (नंबर HP 63 C 7064) रोहड़ू से ठियोग की ओर आ रही है जिसमें चिट्टा लाया जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त कार को रोककर जांच की। जांच के दौरान गाड़ी में सवार दो युवकों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से कुल 87.540 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान निशांत पुत्र ठाकुर दास, निवासी एलआर कौशल निवास, लोअर विकासनगर, तहसील व जिला शिमला, उम्र 23 वर्ष और धीरज शर्मा पुत्र धर्म प्रकाश, निवासी प्रकाश निवास, नियर जिष्ठू, विकासनगर अर्बन, जिला शिमला, उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बुधवार को बताया कि थाना ठियोग पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि चिट्टा कहां से लाया जा रहा था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। इस मामले को लेकर जांच तेज कर दी गई है और आरोपियों से पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
