Jharkhand

जेल पहुंचे डीसी, खाने से लेकर रख-रखाव तक का किया निरीक्षण

जेल में खाना खाकर किया भोजन का निरीक्षण
निरीक्षण में शामिलअधिकारी
निरीक्षण करते अधिकारी

रामगढ़, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज, एसपी अजय कुमार के साथ मंगलवार की शाम जेल निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां बनने वाले खाने से लेकर कैदियों के रख-रखाव तक का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में डीसी और एसपी ने बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और जेल कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने उपकारा का विजिट करते हुए वार्डो का निरीक्षण करने के साथ रसोई और बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच स्वयं भोजन कर की। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने जेल में साफ सफाई और बंदियों के रहन- सहन की व्यवस्था को देखा।

निरीक्षण के बाद डीसी ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

इस मौके पर प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top