
– ओपीडी में वृद्धि और अधोसंरचना सुदृढ़ीकरण के लिए मिला है स्कॉच अवार्ड
भोपाल, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के आयुष विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को भोपाल में दसवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यकम के बाद आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार को विभागीय अधिकारियों ने, स्कॉच अवार्ड भेंट किया।
आयुष मंत्री परमार ने कहा कि यह उपलब्धि, प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नवाचार करते हुए जनहित के कार्यों को नई गति दी है। मंत्री परमार ने आयुष विभाग के अपर सचिव संजय मिश्रा को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व और सतत् प्रयासों से विभागीय सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
मध्य प्रदेश के आयुष विभाग को राज्य में आयुष स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, ओपीडी में उल्लेखनीय वृद्धि तथा अधोसंरचना के व्यापक उन्नयन के लिए प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड से नई दिल्ली में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में, 20 सितम्बर को सम्मानित किया गया है। अवार्ड, आयुष विभाग के अपर सचिव श्री संजय मिश्रा दवारा ग्रहण किया गया।
अपर सचिव आयुष संजय मिश्रा ने बताया कि गत एक वर्ष में आयुष चिकित्सालयों की ओपीडी में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। पहले जहां लगभग 8 लाख मरीज प्रति माह ओपीडी सेवाओं का लाभ ले रहे थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 22 लाख मरीज प्रति माह तक पहुँच गई है।
मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के 2250 आयुष अस्पतालों एवं स्वास्थ्य संस्थानों में अधोसंरचना का व्यापक सुदृढ़ीकरण किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक 15 दिवस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त जिलों की ओपीडी की समीक्षा की जा रही है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता एवं उपलब्धता सुनिश्चित हुई है। मिश्रा ने कहा कि यह सम्मान, प्रदेश सरकार की दूरदर्शी नीतियों और विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों की संयुक्त प्रतिबद्धता का परिणाम है। इस अवसर पर आयुष विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
