Jharkhand

अंतराष्ट्रीय सुंडी महासम्मेलन के लिए सेठ को किया आमंत्रित

सेठ से मिलते शौंडिक समाज के सदस्‍य

रांची, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अंतराष्ट्रीय सुंडी शौंडिक महासम्मेलन के कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ रायपुर से पहुंचे राष्ट्रीय संयोजक शिवरतन प्रसाद गुप्ता और राष्ट्रीय सह संयोजक एवं झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेंद्र साहु, मुख्य कार्यक्रम प्रभारी उदय साहु ने रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से मुलाकात की।

इस दौरान संजय सेठ को महाधिवेशन के लिए आमंत्रित किया। इसपर रक्षा राज्य मंत्री ने 14 दिसंबर को दिल्ली में अंतराष्ट्रीय सुंडी शौंडिक महासम्मेलन में बतौर विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने की बात कही। बीरेंद्र साहु ने बताया कि रक्षा राज्य मंत्री ने शैंडिक सुंडी समाज की ओर से दिए गए आमंत्रण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सुंडी शौंडिक समाज के उत्थान के लिए हर संभव सहयोग करने की बात कही है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सुंडी समाज, छत्तीसगढ़ प्रदेश शौंडिक समाज, झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ और अखिल भारतीय शौंडिक संघ के संयुक्त आयोजन में दिल्ली स्थित प्यारेलाल भवन में अंतराष्ट्रीय सुंडी शौंडिक महासम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन 14 दिसंबर को किया जाएगा। इसमें देश विदेश के अनेक स्थानों से सुंडी शौंडिक प्रतिनिधि शामिल होने के लिए पहुंचेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top