Jharkhand

युवाओं को गुमराह करने की साजिश कर रही है भाजपा : विनोद

विनोद पांडेय की फाइल फोटो

रांची, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

झारखंड मु‍क्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा है कि भाजपा रोजगार जैसे गंभीर मुद्दे पर भ्रामक आंकड़े और झूठ फैलाकर युवाओं को गुमराह करने की साजिश कर रही है।

उन्होंने मंगलवार को जारी विज्ञप्‍त‍ि में कहा कि हेमंत सोरेन सरकार युवाओं को सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार ठोस कदम उठा रही है, जबकि भाजपा को अपने दो करोड़ नौकरियों के अधूरे वादे का हिसाब देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में बेरोजगारी सबसे खराब स्थिति में थी।

रघुवर सरकार ने पांच वर्षोंमें नियुक्तियों को लटकाने और युवाओं को भटकाने का ही काम किया। वहीं मौजूदा सरकार ने जेपीएससी और जेएसएससी की बाधाओं को दूर कर नियुक्तियों का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्‍होंने कहा कि हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है और आने वाले महीनों में नियुक्तियों की गति और तेज होगी। हाल ही में सहायक आचार्यों की नियुक्ति की गई है और चिकित्सकों की नियुक्ति भी जल्‍द होगी।

पांडेय ने कहा कि सरकार सिर्फ नौकरी देने तक सीमित नहीं है, बल्कि स्वरोजगार, कौशल विकास और उद्योगों में निवेश को बढ़ावा देकर लाखों युवाओं को अवसर दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का काम केवल नकारात्मक राजनीति करना है, जबकि हेमंत सरकार युवाओं के भविष्य को सुरक्षित और सशक्त बनाने के लिए ईमानदारी से प्रयासरत है।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top