Jharkhand

सेल कार्यालय में तोड़फोड़ के खिलाफ प्रबंधन ने लगाई सुरक्षा की गुहार

वार्ता में शामिललोग

रामगढ़, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रांची रोड स्थित सेल रिफ्रैक्टरीज यूनिट के कार्यालय में तोड़फोड़ और प्रदर्शन के खिलाफ प्लांट प्रबंधन ने थाने में आवेदन दिया है। मंगलवार को एचआर डिपार्टमेंट के वरिष्ठ प्रबंधक यश श्रीवास्तव ने पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि सुरक्षा पर्यवेक्षक उपेंद्र कुमार ने उन्हें सूचना दी थी कि बलदेव बेदिया का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। इसके बाद परिजनों ने उसके शव को फैक्ट्री के मुख्य दरवाजे पर रखकर जाम कर दिया और बाद में कार्यालय में तोड़फोड़ की।

इस दौरान मृतक के आश्रित को नौकरी देने की मांग की गई। इस मामले में तत्काल सेल प्रबंधन ने एक कमेटी बनाकर जांच शुरू की। फिर भी, प्रदर्शनकारियों ने शव के साथ अपना विरोध जारी रखा। इस मुद्दे पर राजनीति भी हुई लेकिन एसआरयू प्रबंधन ने दोहराया कि मामले के तथ्यों और परिस्थितियों पर गौर किए बिना यह संभव नहीं है। स्थानीय नेता के जाने के बाद, एक हिंसक भीड़ ने गेट बंद कर दिया और एसआरयू प्रशासनिक भवन में जबरन घुसकर कार्यालय में तोड़फोड़ की।

लगभग 100-150 लोग उस कमरे का दरवाज़ा तोड़ने की कोशिश कर रहे थे जिसमें एसआरयू के वरिष्ठ अधिकारी हिंसक भीड़ से बचने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को खतरा भी महसूस हुआ। प्रबंधन ने पुलिस से सेल और आईएफआईसीओ की ओर से एसआरयू परिसर में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने की मांग की है ताकि वहां कर्मचारियों की सुरक्षा हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top