Jharkhand

पुलिस पर फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, हथियार और वाहन बरामद

प्रेस वार्ता की तस्वीर

रांची, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रांची के खलारी थाना की पेट्रोलिंग टीम पर फायरिंग करने वाला एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम राहुल दास है। वह चतरा जिले के हंटरगंज का रहने वाला है। इसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, 14 गोली, बोलेनो कार, बाइक, घटना के वक्त पहना हुआ कपड़ा बरामद किया गया है।

ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 21 सिंतबर को खलारी थाना के पेट्रोलिंग टीम पर पुरानी राय स्थित एक होटल के समीप चार-पांच अपराधियों की ओर से फायरिंग किया गया था। फायरिंग में हवलदार रामशरेख शर्मा के पैर में गोली लगी थी। उनका इलाज राज अस्पताल में चल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि यह अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह का सक्रिय सदस्य है। यह गिरोह झारखंड और बिहार के कई जिलों में लूट और डकैती जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस की टीम ने राय-बुढ़मू रोड स्थित पाही जंगल के पास से आरोपित राहुल दास को हथियार और जिंदा गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई सफेद बलेनो कार और बिना नंबर की अपाची मोटरसाइकिल भी बरामद की है। राहुल एक सप्ताह पर शेरघाटी जेल से छूटा था। जेल से छूटने के बाद फिर से अपने गिरोह के साथ अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top