
-व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ने चित्रकूट से किया स्वदेशी जागरण अभियान की शुरुआत
-चित्रकूट आगमन पर व्यापारियों ने किया प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
चित्रकूट,23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के दौरे पर आये उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने संगठन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा,प्रदेश मंत्री ओम केसरवानी एवं जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ स्वदेशी अभियान का शुभारंभ किया गया।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री मिश्रा ने जीएसटी में राहत देने के लिए मोदी सरकार को धन्यवाद देते हुए व्यापारियों से ऑनलाइन कंपनियों का बहिष्कार कर स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देने का आह्वान किया।
मंगलवार को चित्रकूट आने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा का संगठन के पदाधिकारियों ने जगह-जगह फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया। इस मौके पर व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेष अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि त्योहार के मौके पर मोदी सरकार ने व्यापारियों को डबल धमाका देने के लिए मोदी सरकार बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में राहत मिलने से व्यापारियों के साथ-साथ उपभोक्ताओं के जीवन में खुशहाली आयेगी। उन्होंने कहा कि आज चित्रकूट से प्रदेश व्यापी स्वदेशी जन जागरण अभियान का शुभारंभ किया गया है। साथ ही व्यापारियों से ऑनलाइन खरीदारी का विरोध करने का भी आह्वान किया गया।
वहीं वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा ने भी जीएसटी में बदलाव कर देशवासियों को नवरात्रि व दीपावली की सौगात दिये जाने के लिए मोदी सरकार को बधाई दी है। इसके अलावा गोष्ठी में संगठन के जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल व जिला महामंत्री गुलाब गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से आयकर विभाग द्वारा हमारे द्वारा आयकर जमा करने पर हमें रिटर्न भरने के पश्चात ज्यादा राशि जो जमा हो जाती है वापस मिल मिल जाती है। इसी तरह से जीएसटी विभाग में आईटीसी क्लेम करने के 15 दिन के अंदर अगर हमारी जमा धनराशि ज्यादा होती है तो व्यापारी को वापस मिल जानी चाहिए। जिसके लिए प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने कहा कि इस विषय को केंद्र सरकार को अवगत कराया जाएगा और उनसे मांग की जाएगी कि आयकर की तरह जीएसटी कर में भी वापस दिलाई जाएगी।
इस अवसर प्रदेश संयुक्त महामंत्री चारु चंद्र खरे, प्रदेश पदाधिकारी राकेश सिंह राठौड, मंडल अध्यक्ष सुरेश प्रसाद मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिला महामंत्री गुलाब गुप्ता,जिला महामंत्री सुनील द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष दिलीप केसरवानी, किराना अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू,जिला मंत्री ऋषि आर्य, जिला मंत्री शैलेंद्र केसरी, भाजपा नगर अध्यक्ष रवि गुप्ता,बांदा व्यापार मंडल के जिला महामंत्री कमलेश कुमार गुप्ता,युवा जिला अध्यक्ष अंकित केसरवानी, नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता,युवा उपाध्यक्ष यशु केसरवानी, सभासद शुभम केशरवानी,युवा नेता नवनीत केसरवानी ,निखिल केसरवानी, राहुल गुप्ता, मोहित गुप्ता, शिवम केसरवानी,विकास चंद्र केसरवानी,युवा व्यापारी नेता रचित अग्रवाल सहित सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।इसके अलावा चित्रकूट के उद्योगपति बृजेष त्रिपाठी,होटल एसोसिएषन के अध्यक्ष अरूण गुप्ता आदि ने भी चित्रकूट आये व्यापार मंडल के प्रदेष अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया।
सभा के बाद व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने नया बाजार कर्वी में स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देने सम्बंधी स्टिकर लगाकर जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुरेंद्र अग्रवाल,युवा समाजसेवी स्वप्निल अग्रवाल,पंकज अग्रवाल आदि को स्वदेशी अपनाने का स्टीकर देकर पीएम मोदी के आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करने का आह्वान किया।
—————
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल
