Jharkhand

सचिव ने त्योहारों के पूर्व तैयारियों का लिया जायजा, सड़कों को दुरूस्त करने का दिया निर्देश

प्रधान सचिव की फाइल फोटो

रांची, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नगर विकास और आवास विभाग एवं पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने सभी नगर निकायों को पथ निर्माण विभाग से तालमेल कर त्यौहारों के पहले सभी सड़कों को दुरूस्त करने का निर्देश दिया है।

कुमार ने यह निर्देश मंगलवार को विडीयो कांफ्रेसिंग के जरिये हुई बैठक में दिया।

उन्होंने सभी निकायों से एक एक कर बात की। प्रधान सचिव ने कहा कि श्रद्धालुओं को तकलीफ नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे उपाय किया जाए कि सरकार की छवि आमलोगों के मन अच्छी बने।

सचिव ने कहा कि सभी सड़कें उचित स्वरूप में रहने चाहिए। नगर विकास और पथ निर्माण विभाग के साथ मिलकर अभियान चलाकर सड़कों को मोटरेबल बनायें। इसके लिए राज्य की सभी सड़कों को दुरूस्त करने के लिए गैर योजना मद से 250 करोड़ रुपये कार्यपालक अभियंताओं को उपलब्ध करा दिया गया है। बारिश के मौसम में कोल्ड बिटुमिन का उपयोग करते हुये सड़कें सुदृढ बनायी जायें।

स्ट्रीट लाइट, फुटपाथ और सड़क का काम हो बेहतर

प्रधान सचिव ने कहा कि रांची के साथ ही सभी नगर निकायों में स्ट्रीट लाइट, फुटपाथ और सड़क का काम बेहतर एवं उच्च गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि रांची में सभी पूजा पंडालों तक पहुंच पथ को दूरुस्त किया जाये।

इसके साथ ही डिवाइडर की पेंटिंग करायी जाये। सड़कों पर साइनेज और जेब्रा पेंटिंग भी होनी चाहिए। डिवाइडर पर लगे पेडों को बढिया आकृति दी जाये।

कुमार ने खास बल देते हुये निर्देश दिया कि सिर्फ मुख्य मार्गों पर ही सफाई नहीं करायी जाये, बल्कि शहर के भीतरी और सुदूरवर्ती इलाकों की सड़कों पर विशेष ध्यान दिया जाये।

प्रधान सचिव ने कहा कि सभी नगर निकाय सफाई के मामले में अपने स्तर को उंचा उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के लिए तालाबों, नदियों और जलाशयों के आसपास घाट बना कर उनकी सफाई सुनिश्चित करायी जाये। जलस्रोतों में डूब वाले क्षेत्र की बैरिकेटिंग कराने का निर्देश उन्होंने दिया। दुर्गापूजा के बाद विसर्जन होने जाने पर पूजा सामग्रियों और मूर्तियों के अवशेष का उचित ढंग से निस्तारण कराने को कहा।

स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइट की कराएं मरम्मत

सचिव ने त्यौहारों के दौरान सभी स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइट की मरम्मत हरहाल में कराने को कहा। उन्होंने फुटपाथ, साइकिल ट्रैक और पार्क का काम वैज्ञानिक ढंग से कराने का भी निर्देश दिया।

कुमार ने कहा कि सभी नगर निकाय अपने अपने शहर के बस स्टैंड की स्थिति की रिपोर्ट सरकार को जल्द उपलब्ध करायें। ताकि, उच्चस्तरीय बस स्टैंड का निर्माण कराया जा सके। जहां बस स्टैंड हो और उनके सुधार की जरूरत हो तो उसकी भी रिपोर्ट दी जाये।

प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि सभी नगर निकाय प्रापर्टी टैक्स बढाकर अपना आंतरिक संसाधन वृद्धि करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में निकायों का 4.9 लाख प्रापर्टी का टैक्स है जिसे बढाकर 200 करोड़ किया जा सकता है। डोर टू डोर कचरा उठाव पर विषेष ध्यान दिया जाये। इसके लिए सभी नगर निकाय क्यूआर कोड सभी घरों पर अंकित कराये।

उन्‍होंनेे निर्देश दिया कि जिस नगर निकाय में डोर टू डोर कचरा उठाव की व्यवस्था नहीं है, वैसे नगर निकायों को रिपोर्ट उपलब्ध करायें। सूडा और नगर निकाय के माध्यम से वहां डोर टू डोर कचरा उठाव की व्यवस्था करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि बिना सालिड वेस्ट के बिना प्रोसेस किये डंप नहीं किया जाये।

प्रधान सचिव ने कहा कि बोकरो, देवघर, खूंटी, धनबाद और हजारीबाग में भी रांची की तर्ज पर स्मार्ट सिटी बनाये जाने के लिए जमीन की तलाश की जाये। इसके लिए संबंधित निकाय अपने जिले के उपायुक्त से मिलकर जमीन उपलब्ध कराने के लिए आग्रह करें।

बैठक में सूडा निदेशक सूरज कुमार और रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top