Jharkhand

स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 523 बच्चों को मिला लाभ

समीक्षा में शामिल अधिकारी

रामगढ़, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला बाल संरक्षण इकाई की मासिक समीक्षात्मक बैठक की।

बैठक में मिशन वात्सल्य योजना के तहत संचालित सभी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई के अन्तर्गत संचालित स्पॉन्सरशिप योजना के तहत चार हजार प्रति माह जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा, पोषण, चिकित्सा, विकास के लिए अनुपूरक सहायता, वित्तीय सहायता दी जाती है।

उन्‍होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 523 बच्चों को इस योजना से लाभान्वित किया गया है। इसके अतिरिक्त जिला में समय-समय पर बाल श्रम करने वाले बच्चों, बाल विवाह, बाल तस्करी बच्चों को चिन्हित कर रेस्क्यू का कार्य जिला में गठित धावा दल की ओर से किया जाता है।

डीसी ने निर्देश दिया कि जितने भी बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ा गया है उनका त्रैमासिक प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए। साथ ही चाइल्ड हेल्प लाइन रामगढ़ में शौचालय निर्माण के लिए उप विकास आयुक्त को ध्यानाकृष्ट किया गया। बैठक में एडीएसएस, डीसीपीओ, पीओ, एलपीओ, सीडब्ल्यूसी पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top