
मीरजापुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को मां विंध्यवासिनी के धाम विंध्याचल पहुंचे। उन्होंने विधिविधान से मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन कर प्रदेश, देश और विश्व की खुशहाली की कामना की।
दर्शन के उपरांत मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मां का आशीर्वाद सदा बना रहे, जिससे वे निरंतर गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करते रहें। उन्होंने कहा कि वह भाजपा और पूरे देश-प्रदेश के लिए माता से आशीर्वाद लेने विंध्यधाम आए हैं।
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दर्शन-पूजन के बाद त्रिकोण यात्रा भी की और मां अष्टभुजा व कालीखोह मंदिर में शीश नवाया। इस दौरान धाम क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा।
श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे मंत्री ने विंध्यधाम के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आस्था का केंद्र है और यहां आकर आत्मिक शांति मिलती है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
