Uttar Pradesh

रक्तदान से एक साथ बचा सकते हैं तीन जान : डॉ डी के मिश्रा

रक्तदान से एक साथ बचा सकते है तीन जान :डॉ डी के मिश्रा (डीआईजी एसएसबी)*
रक्तदान से एक साथ बचा सकते है तीन जान :डॉ डी के मिश्रा (डीआईजी एसएसबी)*
रक्तदान से एक साथ बचा सकते है तीन जान :डॉ डी के मिश्रा (डीआईजी एसएसबी)*
रक्तदान से एक साथ बचा सकते है तीन जान :डॉ डी के मिश्रा (डीआईजी एसएसबी)*

गोरखपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रक्तदान महादान है, हर व्यक्ति तीन माह के बाद एक रक्तदान कर सकता है। इसका शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। रक्तदान से पूर्व रक्तदाता के रक्त से नमूने में पांच प्रमुख बीमारियों की जांच मसलन हेपेटाईटिस, हेपेटाईटिस सी, सिफलिस, एचआईबी और मलेरिया की जाती है। इस प्रकार रक्तदान से विभिन्न बीमारियों की जानकारी भी प्राप्त हो जाती है। हम रक्तदान से तीन लोगों का जीवन बचा सकते है। उक्त बाते डीआईजी मेडिकल डॉ डीके मिश्र ने एसएसबी संयुक्त चिकित्सालय व बीआरडी मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में कंपोजिट हास्पिटल में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान कही।

इस शिविर में 32 जवानों से रक्तदान किया। इस दौरान डीआईजी प्रशिक्षण असोम हेमोचन्द्र व डीआईजी सेक्टर मुन्ना सिंह ने कहा कि एसएसबी देश की सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी विशेष रुप से अपना योगदान दे रही है। हमारा उद्देश्य सेवा, सुरक्षा के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है। इस दौरान, डॉ एमके बोरा, कमांडेंट (चिकित्सा), डॉ रूमा अरोरा, डॉ रवि सरोज, डॉ शिवानी साही समेत एसएसबी हास्पिटल व बीआरडी मेडिकल कॉलेज स्टॉफ मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top