Jharkhand

प्रधानमंत्री की कूटनीति के कारण भारत की वैश्विक स्थिति में हुआ सुधार : चौधरी

कार्यक्रम में शामिल विधायक और पार्टी नेता

रामगढ़, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भाजपा जिला के तत्वावधान में मंगलवार को सुभाष चौक दुर्गा मंदिर के समीप जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में सेवा पखवारा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वर्ष के जीवन यात्रा को चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने किया। विधायक रोशन लाल चौधरी ने सेवा ही संकल्प राष्ट्र सर्वप्रथम की प्रेरणा के 75 वर्ष अनुभूति और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विजय जायसवाल ने किया।

गांव के हर घर में सेवा कार्य को लेकर जायेंगे

विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सक्रिय कूटनीति के कारण भारत की वैश्विक स्थिति में बड़ा सुधार हुआ है। 50 से अधिक देशों की यात्राओं से भारत में शक्ति का संतुलन बनाने अपना प्रभाव बढ़ाने और पड़ोसी प्रथम और एक्ट ईस्ट जैसी नीतियों को आगे बढ़ाने में सफलता हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और राष्ट्र प्रथम, एक विश्व के सिद्धांत पर चलते हुए भारत ने स्वयं को एक विश्वबंधु के रूप में स्थापित किया है। जो संकट के समय सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाले देशों में से एक है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता टोला, मोहल्ला पंचायत और गांव के हर घर सेवा कार्य को लेकर जायेंगे।

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि 17 सितम्बर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से लेकर दो अक्टूबर गांधी और शास्त्री के जयंती तक सेवा पखवारा के तहत कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं।

मौके पर रंजीत कुमार सिन्हा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रणंजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष रंजन फ़ौजी, बलराम महतो, दिनेश प्रसाद, जिला मंत्री संजीव कुमार बबला, सरदार अनमोल सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सोनी, जिला मीडिया प्रभारी राजीव पामदत्त, जिला सोशल मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top