Uttar Pradesh

दुर्गा पूजा पण्डालों एवं अन्य कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा मानकों से नहीं होगा कोई समझौता: मनीष कुमार वर्मा

दुर्गा पूजा पण्डालों की सुरक्षा को लेकर हुई बैठक का छाया चित्र

प्रयागराज, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । नवरात्रि के मौके पर दुर्गा पूजा पण्डालों एवं अन्य कार्यक्रमों स्थलों की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कैम्प कार्यालय में हुई बैठक में सप्लाई को सुचारू रूप से बनाये रखने एवं विद्युत विभाग से सम्बंधित शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने एवं त्योहारों के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दुरूस्त करने काे कहा। विद्युत विभाग आमजन से सीधा जुड़ा हुआ है और लोगों की विभाग से बेहतर सुविधाओं को उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षाएं भी बहुत हैं, इसलिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को जनशिकायतों के प्रति संवेदनशील रहकर कार्य करने की आवश्यकता है।

उन्होंने गलत विद्युत बिलिंग की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करने तथा इसपर रोक लगाये जाने के लिए मैकेनिज्म डेवलप करने का निर्देश दिया। बिल की रीडिंग करने वाले संविदा कर्मियों एवं लाइनमैन के कार्यों पर कड़ी नजर रखने एवं बिलिंग सिस्टम को पारदर्शी बनाये जाने के निर्देश दिए है। सभी अधिकारियों को जनशिकायतों के प्रति रिस्पांसिब रहने एवं जनशिकायतों हेतु आने वाले सभी फोन कॉल्स को अटेण्ड करने के लिए कहा है। उन्होंने ढीले विद्युत तारों एवं केबल तारों को व्यवस्थित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने दुर्गा पूजा पण्डालों एवं अन्य कार्यक्रम स्थलों पर विद्युत सुरक्षा के मानकों का अनुपालन कराते हुए विद्युत सुरक्षा सम्बंधी सर्टिफिकेट लिए जाने के लिए कहा है।

बैठक में मुख्य अभियंता राजेश कुमार के द्वारा बताया कि 24 एवं 25 सितम्बर को जनपद के समस्त खण्डीय कार्यालय विद्युत वितरण खण्ड पर विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान किए जाने के लिए विद्युत सेवा पर्व आयोजित किया गया है, इसमें विद्युत उपभोक्ताओं का त्रुटिपूर्ण बिजली बिलों का सुधार, नये विद्युत संयोजन हेतु आवेदन, खराब मीटर बदलने का कार्य, टैरिफ बदलवाने का कार्य करने के साथ 1912 पर शिकायतों का पंजीकरण, रूफटॉफ सोलर योजना की जानकारी एवं स्मार्ट मीटर के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी।

इस अवसर पर मुख्य अभियंता राजेश कुमार व अशोक कुमार, अधीक्षण अभियंता भरत सिंह एवं लोकेश सिंह एवं समस्त अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top