हमीरपुर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में चार दबंग व्यक्तियों द्वारा मंगलवार को एक युवक से जबरन एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उक्त दबंगों का कहना है कि वह बहुत रुपया कमा रहा है, इसलिए 1 लाख रुपये की रंगदारी देनी पड़ेगी। पीड़ित व्यक्ति ने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
राठ कस्बे के चरखारी रोड सिकंदरपुरा इलाके के निवासी निवासी अजय सोनी पुत्र संजू सोनी ने राठ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए बताया कि शुक्रवार की रात राठ कस्बे के चरखारी रोड पर स्थित एक पेट्रोल पम्प के बाहर सड़क पर राठ कस्बा के सिकंदरपुरा इलाके के निवासी पीयूष उर्फ पार्थ, अनमोल पठान, माधव व एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे रोककर जबरन गुंडागर्दी के बल पर 1 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। बताया कि दबंग उसे जबरन परेशान कर उससे 1 लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगे। बताया कि जब उसने रंगदारी देने का विरोध किया तो उक्त दबंगों ने उसके साथ जमकर गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। बताया कि घटना के बाद उसने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार ने मंगलवार को बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपितों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
