
कानपुर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । चकेरी थाना क्षेत्र के परदेवनपुरवा इलाके में नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने ताइक्वांडो क्लास से लौट रही सातवीं की छात्रा का अपहरण करने का प्रयास किया। बदमाशों ने छात्रा को बहाने से अपनी बातों में फंसाना चाहा, लेकिन उसके शोर मचाने पर वहां से गुजर रहे डिलीवरी बॉय के रुकने पर आरोपित मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है।
चकेरी के परदेवनपुरवा इलाके में रहने वाले संदीप बघेल सरकारी विद्यालय में अध्यापक हैं। परिवार में पत्नी संध्या और 12 वर्षीय बेटी तनिष्का है। पीड़ित के मुताबिक उनकी बेटी कक्षा सात की छात्रा है। घर से चंद कदमों की दूरी पर खत्री धर्मशाला में ताइक्वांडो सीखने जाती है। सोमवार को वह ताइक्वांडो क्लास लेकर जब वापस आ रही थी। तभी धर्मशाला और घर के बीच एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उसका पहले तो रास्ता रोका। फिर उससे कहा कि आपके पापा ने आपको चीज खिलाने को कहा है। आप हमारे साथ चलो। छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसका हाथ पकड़ कर मोड़ दिया। तभी वहां से गुजर रहे एक डिलीवरी बॉय की नजर उन पर पड़ी। तो वह रुक गया जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक बदमाश मौके से भाग निकले।
घटना के बाद डरी सहमी बच्ची अपने घर पहुंची। जहां उसने अपनी मां को सारी बातें बताई। आनन-फानन में परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
